फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में चार दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज 41 डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी डीएसपी को त्वरित योगदान देने का आदेश भी पुलिस मुख्यालय से उपरोक्त आदेश के साथ ही निर्देशित है. अधिकांश डीएसपी आज ही पद पर योगदान देने के लिए निकल पड़े हैं, जबकि कुछ का योगदान कल शाम तक होना तय है. हालांकि ज्यादातर डीएसपी पदस्थापन आदेश के इंतजार में संबंधित जिलों में पहुंचकर मूवमेंट ऑर्डर के इंतजार में कल से ही थे.
इससे संबंधित समाचार फतेह लाईव द्वारा कल ही प्रकाशित किया गया था कि डीजीपी के आगमन के इंतजार में पदस्थापन आदेश लंबित है. आज पुलिस मुख्यालय से दोपहर इस आदेश पर अंतिम मुहर लगाई गई, जिसके बाद अधिकांश डीएसपी पदभार लेने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं. कल भी एक आदेश गृह विभाग द्वारा जारी हुआ जिसमें छह डीएसपी के पदस्थापन से संबंधित आदेश को विलोपित कर दिया गया था.
उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग एक दर्जन डीएसपी के स्थानांतरण की सूची फिर निकाली जा सकती है, जिसमें ज्यादातर पदस्थापन के इंतजार में मुख्यालय तलब किए गए पदाधिकारी हो सकतें हैं.