फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

बोकारो जिले के गोमिया इलाके के घने जंगलों में चल रहे Naxal Operation में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिरहोरडेरा और काशीटांड के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

पुलिस को मौके से एक SLR राइफल, इंसास राइफल की मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस, दो बंडल कोडेक्स वायर और एक डेटोनेटर मिला. पुलिस ने डेटोनेटर को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया.
बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि इस इलाके में वीरसेन और सहदेव सोरेन के नेतृत्व में 12 से 15 नक्सलियों का ग्रुप सक्रिय है.

पुलिस को उनके मूवमेंट के पक्के सबूत मिले हैं और दावा किया गया है कि वे जल्द ही Naxal Operation के तहत दस्ते तक पहुंच जाएंगे.
गौर करने वाली बात ये है कि हाल ही में इसी इलाके में इनामी नक्सली कुंवर मांझी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. उस समय भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए थे.

फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है और लगातार घेराबंदी कर रही है ताकि किसी भी नक्सली गतिविधि को रोका जा सके. Weapon Recovery के इस बड़े कदम को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इससे नक्सलियों पर दबाव और बढ़ेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version