फतेह लाइव रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव के पूर्व इंडी गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ा झटका देते हुए जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की पूरी टीम को ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल करा दिया है.

जमशेदपुर सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जामताड़ा जिला कांग्रेस को अलविदा कह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नेताओं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से जामताड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, महासचिव विमल कुमार भैया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बेबी पासवान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक शामिल थे. रंजन सिंह और जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी शामिल हैं.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज देश में पीएम मोदी को रोकने के लिए परिवारवाद वाली पार्टियां एकजुट हो रहे हैं. प्रधानमंत्री देश की बात करते हैं मगर परिवार वादी पार्टियां अपने परिवार की सोचते हैं. यही कारण है की जमीन से जुड़े कार्यकर्ता अब प्रधानमंत्री के साथ आ रहे हैं. उन्होंने सभी कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का अंग वस्त्र पहनकर पार्टी में स्वागत किया और जल्द ही जामताड़ा पहुंचकर सभी की भूमिका सुनिश्चित करने की बात कही. इधर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक इरफान अंसारी की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने की बात कही है. इसकी चिट्ठी उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version