फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड की राजनीति में रविवार की सुबह से मचे कोहराम के बीच खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य के जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि इस बारे में उन्हें ना तो कुछ पता है ना कुछ बोलना है. मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं.

यह भी पढ़े : Saraikela Police : कपाली पुलिस ने हथियार के साथ छोटा साजिद को पकड़ा, जेल से छूटने के बाद लोगों से मांगने लगा था रंगदारी

मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं
विधायक ने कहा कि लगातार सुबह से मीडिया में चंपई सोरेन के साथ उनके भी दिल्ली में होने की खबरें आ रही हैं. इसका खंडन किया और कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास कर हैं. मीडिया से मुखातिब हैं. किसी भी सूरते हाल में भाजपा में शामिल होने की सोच भी नहीं सकते हैं. विधायक ने कहा कि 2014 से ही अपार प्यार और समर्थन से खरसावां के जनता ने उन्हें विधायक की कुर्सी पर बैठने का काम किया है. उनके साथ छलावा नहीं कर सकते.

आधी रोटी खाएंगे दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मान बढ़ाएंगे
विधायक दशरथ गागराई रविवार को अपने खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा में सरकारी विद्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कहा कि आधी रोटी खाएंगे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मान बढ़ाएंगे. दल बदलना वोटरों के साथ धोखा है. राज्य के मुख्यमंत्री, विधायक और कल्याण मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों में रहने वाले अर्जुन मुंडा को दरकिनार कर खरसावां की जनता ने इन्हें विधायक बनाया है. ऐसे में उनका विश्वास सर्वोपरि है. मौके पर खरसावां विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी बसंती गागराई भी मौजूद थीं.

घर-कार्यालय से झामुमो का झंडा उतारने की खबर गलत : विधायक प्रतिनिधि चम्पाई के प्रतिनिधि के बोल रविवार सुबह से ही चंपई सोरेन के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जिलिंगगोड़ा आवास से झामुमो का झंडा हटाने के मुद्दे पर मंत्री चंपई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी से ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. वे इन खबरों का खंडन करते हैं. यदि झंडा कार्यालय व आवास पर नहीं है तो दोबारा से लग जाएगा.

यह भी पढ़े : Saraikela Police : कपाली पुलिस ने हथियार के साथ छोटा साजिद को पकड़ा, जेल से छूटने के बाद लोगों से मांगने लगा था रंगदारी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version