मुख्यमंत्री ने रिम्स रांची के पुनर्विकास एवं विस्तार हेतु प्रस्तावित कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली तथा कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभागअजय कुमार सिंह ने मुलाकात कर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची के पुनर्विकास एवं विस्तार से संबंधित प्रस्तावित कार्य योजना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के बीच राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के नए साइट डेवलपमेंट और रिडीवलपमेंट प्रपोजल के तहत रेनोवेशन ऑफ़ ओल्ड ओपीडी, आईपीडी और अकादमिक ब्लॉक , न्यू रेसीडेंस बंगलो फॉर डायरेक्टर, एमएस, एडिशनल डायरेक्टर और डीन, न्यू फॉरेनसिक मेडिसिन डिपाट. बिल्डिंग, कंस्ट्रक्शन ऑफ़ न्यू ओपीडी ब्लॉक , कवर्ड पथवे, ड्राइनेज सप्लाई, बाउंड्री वाल और गेट्स, इलेक्ट्रिकल वर्क, प्रोपोज़ड वर्क्स, रोड डेवलपमेंट इत्यादि पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कार्य योजना की बिंदुवार जानकारी लेते हुए विभागीय प्रधान सचिव को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : TATANAGAR STATION : रेल मंत्रालय से मेंबर ट्राफिक के आने के सूचना पर फुटपाथ हो गया खाली, कार्यक्रम रद्द होने पर फिर दुकानें सजाने का दे दिया आदेश, प्रधानमंत्री के अमृत भारत सपने का सर्वनाश करने में लगे स्थानीय अधिकारी 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रंकिणी मंदिर, जादुगोड़ा के पास स्थित स्थलों के विकास के लिए 1503.62 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति पर अनुमोदन प्रदान किया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 तक कार्यान्वित की जाने वाली “अधिसूचित वनभूमि पर वृक्षारोपण एवं भू-संरक्षण” योजना (जनजातीय क्षेत्र उपयोजना) के अन्तर्गत रंकिणी मंदिर, जादुगोड़ा के पास स्थित स्थलों के विकास के लिए कुल 1503.62 लाख (पन्द्रह करोड़ तीन लाख बासठ हजार रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के प्रस्ताव एवं तत्संबंधी योजना प्राधिकृत समिति हेतु संलेख प्रारूप पर अपना अनुमोदन प्रदान किए हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version