फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत काडाडुबा पंचायत में पंचायत कमेटी के पुनर्गठन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुख्य संयोजक दिलीप मन्ना ने की, जिसमें प्रखंड संयोजक मंडली के प्रभारी खुदीराम हांसदा और मुख्य संयोजक वकील हेम्ब्रम भी उपस्थित थे. इस बैठक में पंचायत के नेताओं, कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों के लिए कार्यकर्ताओं का चयन किया गया. चयनित कार्यकर्ता इस प्रकार हैं : अध्यक्ष बुद्धेश्वर मुर्मू, सचिव प्रदीप पाल, कोषाध्यक्ष सुजीत किस्कू, उपाध्यक्ष मिर्जा राम मुर्मू, सह सचिव भावेश मन्ना, सह सचिव सुभाष पाल, संगठन सचिव बूढ़ान मुर्मू और सोशल मीडिया प्रभारी बादल टुडू. बैठक में बलराम मंडी, ईश्वर सोरेन, अनंत विजय सोरेन, पिथा हांसदा और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.