फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष एवं घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन एवं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में उलगुलान न्याया महारैली की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई. प्रेस वार्ता में झामुमो के कई नेता भी मौजूद थे. उलगुलान न्याय महरैली का आयोजन इंडिया गठबंधन के द्वारा राँची के प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी, इंडिया गठबंधन दल के नेतागण शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक्सएलआरआई ने जीता ईएमसीएस और टीएलसी@एमडीआई इंडिया कॉम्पैक्ट केस अवार्ड
गठबंधन के नेताओं का जुटान रांची के प्रभात तारा मैदान में
पत्रकारों को जानकारी देते हुए घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं का जुटान रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जहा जेल में बंद पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिहाई की मांग को लेकर सभी गठबंधन के नेता अपना विरोध प्रकट करने के लिए झारखंड की धरती पर पहुंचेंगे. वही इस उलगुलान न्याय महरैली मे जमशेदपुर से सभी विधायक, जिला एवं केंद्र के सभी नेता हजारों कार्यकर्ता के साथ शामिल होकर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे और राज्य की जनता को भाजपा के झूठे वादों से अवगत कराएंगे. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी दो से तीन दिनों के भीतर प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.