फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह नामोटोला निवासी व जेएमएम नेता अमित सिंह के साथ परसुडीह बनिया बस्ती के अर्बन सरवन नाम के युवकों ने मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना मंगलवार रात की है. उन्होंने परसुडीह थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार चावल व्यवसायी अमित सिंह परसुडीह हलुदबनी हनुमान मंदिर के निकट अपनी कार से बिष्टुपुर की तरफ जा रहे थे. तभी कार से ओवरटेक की बात को लेकर बनिया बस्ती निवासी अर्बन कुमार के साथ अमित की कहा सुनी हुई.
कुछ देर बाद अर्बन अपने भाइयों व साथियों के साथ लौटकर आया और अमित सिंह की जमकर पिटाई कर डाली. इस दौरान हमलावरों ने छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया. उनका आरोप है कि दोनों हाथ की अंगूठियां और एक ब्रेसलेट निकाल लिया गया. अमित सिंह द्वारा परसुडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जहां पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं.