- भाजपा ने झामुमो नेताओं के आरोपों पर किया पलटवार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर पोटका में अवैध धंधों के संरक्षण का आरोप लगाया. भाजपा ने झामुमो के उन आरोपों का पलटवार किया, जिनमें आरोप लगाया गया था कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध बालू और गिट्टी का परिवहन और बिना परमिट के बसों का संचालन हो रहा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि झामुमो की सरकार और पोटका के विधायक के संरक्षण में ही पोटका में अवैध धंधे संचालित हो रहे हैं और यह बात अब किसी से छुपी नहीं रह गई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित
भाजपा ने प्रशासन से अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
भा.ज.पा. के नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि हाल ही में पोटका प्रखंड में अवैध बालू और गिट्टी के परिवहन पर रोक लगाने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद झामुमो के नेता तिलमिला उठे और आरोपों की बौछार की, जिससे स्पष्ट हो गया कि पोटका में इन अवैध धंधों का संचालन झामुमो के संरक्षण में हो रहा है. भाजपा ने कहा कि इन अवैध धंधों के एवज में स्थानीय विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं को मोटी रकम दी जाती है. भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पोटका में अवैध गिट्टी की ढुलाई पर चौक चौराहे पर गाड़ियों की जाँच करने की उनकी पहल को पूरा समर्थन मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन
कोवली थाना में बिना चालान के गिट्टी लदे हाईवा की गिरफ्तारी पर कार्रवाई की मांग
भाजपा नेताओं ने कोवली थाना क्षेत्र में एक घटना का उदाहरण दिया, जहां ग्रामीणों ने बिना चालान के गिट्टी लदे हाईवा को पकड़ा और थाना में सौंप दिया. इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर राज्य सरकार और प्रशासन के ध्यान में लाया, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा नेताओं ने इस पर सवाल उठाया कि किसके इशारे पर गाड़ी को थाना से छोड़ दिया गया. भाजपा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की.