फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट (बोकारो) में 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की सफलता को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता इंटक नेता हरेन्द्र सिंह और संचालन एटक नेता जवाहरलाल यादव ने किया. बैठक में हड़ताल को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए एक रणनीति बनाई गई, जिसमें कोलियरियों में पीट मीटिंग कर मजदूरों को चार श्रम संहिता से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 16 से 19 मई तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : माले और सीपीएम की बैठक, 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का समर्थन
मशाल जुलूस और अन्य गतिविधियों से हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी
बैठक में तय किया गया कि 16 मई को एरिया एकाउंट ढोरी, 17 मई को एसडीओसीएम, 18 मई को ढोरी खास 4, 5, 6, 7-8 ईन्कालाईन, और 19 मई को एएडीओसीएम के 12 नंबर वर्कशॉप में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद 19 मई को शाम पांच बजे पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी से बैंक मोड़ फुसरो तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इस बैठक में इंटक, एटक, सीएमयू, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन और सीटू के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.