वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दत्ता का निधन हो गया है. वे शिवसागर जिले के अमगुरी हिलोदरी गांव के रहने वाले थे. 85 वर्षीय दत्ता का निधन बीमारी के चलते हुआ है. उनके आकस्मिक निधन पर पूरे अमगुरी, झांजी और शिवसागर जिले में शोक की लहर है. वह दो बार जिला पत्रकार संघ, शिवसागर के अध्यक्ष रह चुके थे. 1939 में जन्में दत्ता ने कॉटन कॉलेज, गुवाहाटी से पियू की डिग्री हासिल की थी.
उन्हें आईआईटी खड़गपुर में दाखिला मिल गया था. 1961 में उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद जोरहाट क्षेत्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला में रिसर्च फेलो के रूप में काम किया. सिक्किम माइनिंग में कई वर्षों की
सेवा के बाद उन्होंने न्हों प्रमोशन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया था.