शिव बारात में शामिल हुए सुदेश महतो, प्रीतम भाटिया सहित अन्य हुए सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज शिवरात्रि के अवसर पर ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया मुरी के जीआरपी और सिल्ली थाना में सम्मानित हुए. शिव बारात और भजन संध्या में शामिल होने से पूर्व ही भाटिया को आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव सिंह ने अंगवस्त्र और रंग-गुलाल लगाकर सम्मानित किया.

भाटिया ने कहा कि विष पीकर देवों को अमृत बांटने वाले महादेव की तरह ही झारखंड में भी पत्रकार विष का घूंट पी रहे हैं.वे बोले पत्रकारों को देश में सामाजिक न्याय और शुद्धता के लिए जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है वह विषपान से कम नहीं है.उन्होने कहा कि भगवान भोलेनाथ ही अब पत्रकारों के रक्षक हैं क्योंकि न तो केंद्र और न राज्य सरकार पत्रकारों के हित में कार्यरत हैं.

मौके पर उपस्थित ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने कहा कि पत्रकारों को शिवरात्रि के अवसर पर सम्मानित किया जाना गर्व का विषय है.उन्होने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से झारखंड में पत्रकारों को बीमा और पेंशन की सुविधा जरूर मिलेगी बशर्ते कि सभी साथी एकजुट होकर आंदोलन करें.

मौके पर शिव बारात में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, सम्मानित अतिथि प्रीतम सिंह भाटिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव सिंह, ऐसोसिएशन के पूर्व रांची प्रमंडल प्रभारी दिनेश बनर्जी, कमलेश दूबे, सुशील महतो, तुलसी महतो सहित अन्य पत्रकार और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version