डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति मीडिया सम्मान से नवाजे जा चुके और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिंदी जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर मीडिया में कदम रखने वाले तरुण वत्स ने जी न्यूज को टाटा कर दिया है. अब वह किसी सरकारी कंपनी के पीआर सेक्शन में अपनी सेवा देंगे.


दिल्ली निवासी तरुण ने सोशल मीडिया पर नये बदलाव की सूचना साझा की है. ट्विटर पर भी बायो बदल कर उन्होंने संकेत दिया कि अब वह डायरेक्टर मीडिया को टाटा करते हुए सरकारी कंपनी जॉइन कर चुके हैं.