हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है : मंगल कालिंदी
Jamshedpur.
जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत विधायक निधि से निर्मित जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सरजमदा बांधटोला से बड़ा तालाब तक पथ मरम्मतीकरण कार्य एवं सरजमदा गुरुद्वारा से जांबिनगर तक सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का उद्घाटन सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया. वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधायक का स्वागत और आभार प्रकट किया गया. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है.
साथ में झामुमो के नेता मिथुन चक्रवर्ती, समाजसेवी जितेन्द्र सिंह, मुखिया नागी मुर्मू , कार्तिक मछुआ, राकेश चक्रवर्ती, नितिन हासदा, अजित महतो, विमल पाल, जगप्रीत सिंह जग्गा, अविनाश उपाध्याय, मनतोष कुमार, ज्ञान राज एवं स्थानीय उपस्थित थे.