- water duपोटका विधायक संजीव सरदार ने कंपनियों को पत्र के माध्यम से बागबेड़ा में पानी की समस्या से कराया था अवगत
फतेह लाइव रिपोर्टर
बागबेड़ा कॉलोनी में प्रत्येक साल होनेवाली जलसंकट को ध्यान में रखते हुए इस साल भी पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर जुस्को और तारापोर कंपनी की ओर से टैंकर से पानी वितरण का काम शनिवार से शुरू कराया गया है. टैंकर से पानी पहुंचते ही क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिल गए हैं. अब लोगों को पीने का पानी को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं होगी.
विधिवत किया गया उद्घाटन
विधायक के निजी आप्त सचिव मनोहर मुंडा और पंचायत प्रतिनिधियों ने पानी का वितरण के पहले इसका उद्घाटन किया. जुस्को का टैंकर बाहा पर्व पर सबसे पहले पश्चिम कीताडीह पंचायत अंतर्गत मुईगुट्टू भेजा गया था.
कहां होगा पानी का वितरण
पानी का वितरण बागबेड़ा, कीताडीह, करनडीह, घाघीडीह के साथ ही कुल 15 पंचायतों में किया जाएगा. जुस्को रोजाना 12 000 लीटर वाली टैंकर से दो ट्रीप और तारापोर एंड कंपनी की ओर से 7000 लीटर वाली ट्रैक्टर से चार ट्रीप पानी का वितरण किया जाएगा.
उद्घाटन समारोह में ये थे मौजूद
उद्घाटन समारोह में पंचायत प्रतिनिधि मुखिया मायावती टुडू, जोबा माडी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, द्रौपदी मुंडा, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, सीमा पांडे, झामुमो नेत्री नीता सरकार, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, झामुमो नेता अजीत सिंहा, राहुल प्रजापति, इंद्रजीत सिंह, राजू ठाकुर, पिंटू तिर्की, जगत माड़ी, सुधीर दुबे, एमडी अख्तर, पप्पू उपाध्याय, विक्की कांडिल,निजाम खान, गुड़िया पात्रो, कविता चौरसिया, सरस्वती सामंत, सीता देवी आदि मौजूद थे.