फतेह लाइव रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत के आसनबनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत बेला रानी दास की निधन हो गई थी. अनुकंपा के आधार पर उनके पुत्र बधु इंटर पास, श्यामली दास द्वारा अनुरोध किए जाने के बावजूद प्रभारी वाल विकास परियोजना पदाधिकारी पोटका निकिता वाला द्वारा आयोजित ग्राम सभा में उन्हें पोषक क्षेत्र के बाहर बोलके शामिल नहीं होने दिया गया था. जबकि उनके सासु मां उसी केंद्र में कार्यरत थीं. दूसरी – कालिकापुर गांव के कैवर्त पाड़ा में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए विधिवत ग्राम सभा द्वारा गांव के ही बहु बसुमति भकत (एमए पास) को सर्व सम्मति से प्रभारी सीडीपीओ द्वारा घोषित किए जाने के बावजूद किसी राजनीतिक दवाब में आकर आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने पर उक्त दोनों समस्याओं को पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा विस्तृत जानकारी के मध्यम से सबूतों के साथ आयुक्त के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया. आवेदन के साथ समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कोल्हान आयुक्त ने समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए त्वरित एवं सक्षम कार्रवाई का आश्वासन दिया. पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल के साथ पीड़िता श्यामली दास एवं बसुमति भकत आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित SIKH WARRIORS यू ट्यूब पर हुआ रिलीज़