- 400 छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा और शारीरिक मजबूती के लिए कराटे प्रशिक्षण में लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट के पेटरवार प्रखंड स्थित उलडडा में डैफोडिल पब्लिक स्कूल में सुकोकाई कराटे यूनियन इण्डियन झारखंड शाखा द्वारा कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार नापित ने बताया कि इस समय में कराते का प्रशिक्षण छात्रों के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह आत्मरक्षा में सहायक होता है. कराते न केवल एक खेल है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक ताकत को भी बढ़ाता है. विद्यालय ने इस प्रशिक्षण को नए विषय के रूप में शुरू किया है, ताकि छात्रों में आत्मविश्वास और शारीरिक सशक्तता हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजट ने वकील समुदाय को निराश किया, कुलविंदर