बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के सभी 18 सीटों पर मेंस कांग्रेस पहली बार कब्जा कर अपना सूखाड़ ख़त्म करेगा
फटेह लाइव, रिपोर्टर.
एशिया के सबसे बड़ी को-ऑपरेटिव बैंक अर्बन बैंक का गठन हुआ है। तब से इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में मेंस यूनियन का ही कब्जा रहा, लेकिन 14 वर्षों बाद हुए डेलीगेट चुनाव में इस बार तीनों ज़ोन में मेंस कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन कर बैंक के बोर्ड के गठन में अपना परचम लहराएगा। पुराने डायरेक्टरों के घोटालेबाज़ी, निष्क्रिय प्रबंधन और अपने सगे सम्बन्धिओ को बेक डोर से बैंक में नियुक्ति को मुद्दा बना कर मेंस कांग्रेस ने डेलीगेट चुनाव में मेंस यूनियन का चारों खाने चित कर दिया।
मेंस कांग्रेस के साथ साथ अन्य कैटेग्रिकल एसोसिएशन भी बैंक में व्याप्त भाष्टाचार का मुखर हो कर विरोध कर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में मेंस यूनियन का सूपड़ा साफ़ करने में अपना निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। उक्त बात आज खड़कपुर में मेंस कांग्रेस कार्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति कि बैठक में बतोर मुख्य अतिथि एनएफआइआर के सहायक महासचिव एस आर मिश्रा ने कही।
मिश्रा ने कहा कि 28 सितंबर को गार्डनरिच के रेलवे संस्थान में होने वाला डायरेक्टर चुनाव में चारो मंडल, खड़गपुर वर्क शॉप और ज़ोनल मुख्यालय सभी विजयी डेलीगेट को जॉइंट फ़ोरम (मेंस कांग्रेस और सहयोगी एसोसिएशन) के पेनल पर मतदान करने का आग्रह किया।