- घटना में हुए गंभीर और मामूली घायलों को अस्पताल में इलाज जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार देर रात खरसावां – आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार खरसावां के कुम्हार रिडींग निवासी 17 वर्षीय किशोर लक्ष्मण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया, और वहां से उन्हें टीएमएच और एमजीएम रेफर किया गया. एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुरियाबेड़ा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
डीसी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज की व्यवस्था की
घटना में आठ अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. सभी लोग चक्रधरपुर के चैनपुर से शादी का भोज खाकर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई. डीसी और एसपी ने घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों को उचित इलाज का प्रबंध किया.