फतेह लाइव , रिपोर्टर.
कुचाई प्रखंड क्षेत्र के घने जंगल व पहाड़ियों के बीच बसे रोलाहातु पंचायत के रोलाहातु फुटबॉल मैदान में वकास्त मुंडारी खुंटकट्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहे किताकुटी एफसी के टीम को 15 हजार द्वितीय स्थान रहे जय मां एमडीएस मधुडीह के टीम को 10 हजार तृतीय स्थान रहे. संजय सपोर्टिंग के टीम को 5500 एवं चतुर्थ स्थान रहे मधुडीह- A के टीम को 5500 रूपया पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता का समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने शामिल होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक दशरथ गहराई में संबोधित करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बीच हमारे राज्य के खिलाड़ी देश और दुनिया में चमक रहे हैं. विभिन्न खेल के माध्यम से हमारे नौजवान तथा छात्र-छात्राएं निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
राज्य के हेमंत सरकार ने उनके प्रयासों को पंख देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांव से लेकर शहर तक के कोने-कोने से यहां के नौजवानों के अंदर छिपी हुई हुनर को निरंतर तराशने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने का काम कर रही है. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई रूईदास मुंडा बुधन लाल मुंडा समल मुंडा मुनीराम मुंडा सुनील मुंडा सोहराय मुंडा आदि उपस्थित थे.