फतेह लाइव, रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश में मऊ के अपराधी कन्नौजिया का झारखंड के छोटा गोविंदपुर में एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के चार पुलिस वालों की हत्या का आरोपी है कन्नौजिया
योगी सरकार ने कन्नौजिया पर रखा था ढाई लाख का ईनाम…पांच लाख का ईनाम करने की बढ़ गई है फाइल
मुठभेड़ में एसटीएफ के डीएसपी को भी लगी गोली, गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमन साहू के बाद पीके का अगला शिकार बना कन्नौजिया
पुलिस से छीने हुए नाइन एम एम के दो पिस्टल से गोलियां चला रहा था कन्नौजिया
आखिकार पीके ने घेराबंदी कर भूमिहार भवन के भीतर कर दिया काम तमाम
यूपी एसटीएफ के डीएसपी डी के शाही के कंधे को छेद गई अपराधी की गोली
कन्नौजिया को शरण देने वाले में जमशेदपुर का एक बिल्डर समेत चार पांच लोग हो गए चिह्नित
अमन साहू के पहले पीके ने धनबाद के बैंक मोड़ में बैंक डकैती के दौरान भी किया था एनकाउंटर