फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन निबंधित एजेंसी सुपरस्टार सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने करोड़ो रुपए का घोटाला पी एफ के रूप में किया है. सुपरस्टार कंपनी पिछले 2 सालों से कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित तमाम कॉलेजों में आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारी नियुक्त करती है. एजेंसी द्वारा पीएफ की राशि में 12:50 परसेंट की जगह 25% की कटौती करके कर्मचारियों को वेतन से कटौती की है. यह कारनामा 2 साल से चल रहा है, परंतु विश्वविद्यालय की मिली भगत के कारण इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

पीएफ विभाग के नाक के नीचे घोटाला लगातार चल रहा है. साथ ही जीएसटी बिल में भी घोटाले की आशंका है. जीएसटी का बिल लिया तो जा रहा है, परंतु जीएसटी विभाग को उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्र अमर तिवारी ने पीएफ विभाग को इसकी शिकायत की है. यह सुपरस्टार कंपनी दो नामो से कोल्हान विश्वविद्यालय में आउटसोर्स एजेंसी के तौर पर कार्य कर रही है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version