फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फादर जॉर्ज हेस मेमोरियल ए०एस०आई०एस०सी० राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 में केपीएस कदमा के छात्र अर्नब मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार जीतकर नेशनल विजेता बना और अपने परिवार सहित स्कूल का भी नाम रौशन किया है. उक्त प्रतियोगिता का आयोजन गत 10 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद स्थित लालजी मेहरोत्रा लायंस स्कूल में संपन्न हुई थी.

वहीं इस संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह केरला पब्लिक स्कूल कदमा के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि अर्नब मुखर्जी ने राष्ट्रीय विजेता के रूप में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ कदमा केपीएस स्कूल का भी नाम ऊंचा किया है. यह उपलब्धि केपीएस कदमा और इसके अत्याधुनिक वाद-विवाद मार्गदर्शन मंच के अटूट समर्थन से संभव हुई.
प्रतियोगिता में देश भर के 12 क्षेत्रों के 24 सबसे मुखर वाद-
विवादकर्ताओं के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हुए. अर्नब मुखर्जी ने अपने तीखे तर्क, विचारों की स्पष्टता और “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगना चाहिए” विषय पर अपने भावपूर्ण भाषण से निर्णायकों और श्रोताओं, दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह ऐतिहासिक राष्ट्रीय विजय न केवल अर्नब मुखर्जी की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि केरला पब्लिक स्कूल कदमा के अपने विद्यार्थियों पर अटूट विश्वास का भी गौरवपूर्ण प्रतिबिंब है. एक ऐसा स्कूल जो सचमुच मानता है कि हर बच्चा विजेता है. विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी और समस्त स्टाफ ने अर्नब को राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है.


