फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































बारीडीह गुरुद्वारा के मसले पर शुक्रवार को अवतार सिंह सोखी ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि आज जब मैंने सुबह समाचार पत्रों को देखा और पढ़ा पढ़कर काफी दुख हुआ, जिसमें कहा गया है कि मुझे अवतार सिंह को 10 लोगों ने प्रधान बनाया है। मगर मैं यह जानकारी संगत को देना चाहता हूं कि कुलविंदर सिंह यहां बताएं कि वह कितने लोगों के समर्थन से प्रधान बने थे।
हम तो गुरु घर में 200 संगत की मौजूदगी में प्रधान बने। मगर कुलविंदर सिंह बंद कमरे में चार लोगों के हस्ताक्षर से प्रधान बने थे। उस समय 300 परिवार की बात क्यों नहीं की गइ। अवतार ने कहा कि कमलजीत कौर बताये कि कुलविंदर सिंह के प्रधान बनने पर 300 परिवारों की बात क्यों नहीं की। उन्होने कहा कि यह मामला बारीडीह सिख संगत का और। कृपया करके उसमें कोई राजनीतिक पार्टी हस्तशेप न करें। वर्तमान में मैं प्रधान हूं। मुझे संगत ने बनाया है और हम मिलजुल कर कमेटी गठन करके कमेटी चलाएंगे और एकता का वातावरण बनाएंगे।