फतेह लाइव, रिपोर्टर.

हूल दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम मुसाबनी, चाकुलिया और जमशेदपुर प्रखंडों में आयोजित किए गए.

कुणाल षाड़ंगी ने सबसे पहले मुसाबनी के 3 नंबर बस स्टैंड में, उसके बाद चाकुलिया प्रखंड के दिघी गांव और फिर जमशेदपुर प्रखंड के हलुदभनी एवं खुखराडीह में सिद्धू-कान्हू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू-कान्हू का बलिदान झारखंड के स्वाभिमान, संघर्ष और स्वतंत्रता का प्रतीक है। उनका हूल आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण और प्रेरणास्पद अध्याय है, जिसे आने वाली पीढ़ियों को जानना और समझना चाहिए.

उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी समाज ने देश की आज़ादी में जो योगदान दिया है, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. सिद्धू-कान्हू जैसे वीरों के आदर्श आज भी जन-जन को प्रेरणा दे रहे हैं.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से शहीदों को नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version