फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारत के पूर्वी राज्यों की पर्यावरण की एकमात्र मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति, जिसका प्रकाशन नेचर फाउंडेशन करती है, के तत्वावधान में 4 जून को पर्यावरण जागरुकता हेतु आयोजित चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं. राजेंद्र विद्यालय और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह है. गौरतलब है कि युगांतर प्रकृति के संरक्षक जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय हैं.

इस कार्यक्रम के आयोजन समिति से जुड़े एसपी सिंह, मंजू सिंह, नीरु सिंह, पवन सिंह और किरण कुमारी ने यहां जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम (बिहार एसोसिएशन) में मुख्य कार्यक्रम होगा. उसके पहले विद्यालय परिसर के चार कमरों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा और भाषण प्रतियोगिता के लिए वाक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो इनमें सफल होंगे, उन्हें मंच पर परफार्म करने का मौका दिया जाएगा. चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम और दूसरे तल के ओपेन हॉल में होगी. कार्यक्रम का आरंभ अपराह्न 3 बजे और संध्या 6 बजे संपन्न होगा. क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपराह्न दो बजे तक राजेंद्र विद्यालय पहुंच जाएंगे. वहां उनके लिए स्नैक्स, पानी और सॉफ्टड्रिंक की व्यवस्था रहेगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, सभी प्रतियोगिताओं के लिए इंट्री की अंतिम तारीख 20 मई थी. अब इसके बाद किसी को इंट्री नहीं मिलेगी। हां, जिन बच्चों/बच्चियों ने निबंध में हिस्सा लिया है, वो अपना निबंध स्कूल के माध्यम से 30 मई तक जमा करवा सकते हैं. अगर स्कूल बंद हों तो अभिभावक सीधे विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में निबंध जमा करवा सकते हैं. 30 मई के बाद कोई प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version