Latehar.
एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज और मनिका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद नक्सली बैजनाथ सिंह ऊर्फ चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन को लातेहार जिले के सिकिद जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त जानकारी रविवार को पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकडा़ ने एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी. उन्होने बताया कि बूढ़ा पहाड़ से खदेडे़ जाने के बाद नक्सलियों ने लातेहार की ओर प्रवेश किया था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होने बताया कि चंदन सिंह पर गुमला, लोहरदगा और लातेहार के विभिन्न थानों में रंगदारी, लेवी, हत्या सहित कुल 68 मामले दर्ज हैं. वे बोले इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय से 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी आईजी ने कही है.
Latehar Police : 10 लाख का ईनामी नक्सली चंदन सिंह खेरवार हथियार सहित गिरफ्तार
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.