छात्र-छात्राओं को बेहतर जीवन के लिए देंगे टिप्स – प्राचार्य











फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला कॉलेज में साहित्य कला फाउंडेशन के सहयोग से 27 फरवरी को नई दिल्ली के प्रख्यात हिंदी साहित्यकार एवं युवाओं के लिए करियर परामर्शदाता नवीन चौधरी का संवाद, कार्यशाला व व्याख्यान होगा. इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है.
इस आयोजन के संबंध में प्राचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम साहित्य कला परिषद, घाटशिला कॉलेज की ओर से आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बेहतर जीवन के लिए टिप्स दी जाएगी. अपने भावी जीवन के लिए युवा खुद को तैयार कैसे करें, अपने व्यक्तित्व को कैसे समृद्ध करें, बायोडाटा, सीवी, रिज्यूमे कैसे बनाएं, बेहतर जीवन की ओर कौन सी किताबें ले जाया करती है आदि विषयों पर युवाओं का मार्गदर्शन नवीन चौधरी जी करेंगे.
साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण आयोजन घाटशिला कॉलेज एवं साहित्य कला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में नवीन चौधरी की करियर में सफलता पर केंद्रित खुद से बेहतर पुस्तक पर भी चर्चा होगी. साथ उन्होंने कहा कि नवीन चौधरी मार्केटिंग प्रोफेशनल एवं चर्चित उपन्यास हैं. ये ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस में एसोसिएट मार्केटिंग डायरेक्टर (ग्लोबल रोल) के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व का घाटशिला कॉलेज में व्याख्यान होने से काफी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.
प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी बताया कि इस आयोजन में साहित्य कला फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी क्षमा त्रिपाठी, ट्रस्टी व पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा, घाटशिला कॉलेज के कार्यक्रम समन्वयक डॉ संदीप चंद्र, डॉ डीसी राम, प्रो इंदल पासवान आदि मुख्य रूप से लगे हैं.