जमशेदपुर :
पटमदा प्रखंड परिसर स्थित पटमदा लैम्पस लिमिटेड में बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने धान बीज वितरण केंद्र का उदघाटन फीता काटकर किया। लैम्पस में अब 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उदघाटन के साथ ही पटमदा प्रखंड क्षेत्र के 4 किसानों ने 50 प्रतिशत अनुदान पर एमटीयू 7029 प्रजाति के धान बीज विधायक के हाथों से प्राप्त किया। इस संबंध में लैम्पस सचिव रामपद महतो ने बताया कि फिलहाल लैम्पस में एमटीयू 7029 प्रजाति के 40 क्विंटल धान बीज उपलब्ध है और बहुत जल्द आईआर 64 धान भी आ जायेगा।
उन्होंने बताया कि धान बीज खरीदने के पहले किसानों को जमीन का खतियान और आधार कार्ड देकर लैम्पस में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौरान बीडीओ अरविंद बेदिया, बीसीओ संतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, महाबीर मुर्मू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, एटीएम जितेन रुहिदास, सालगे सोरेन, निर्मल क्रांति दास समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।