फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बारीनगर मोहर्रम कमेटी, टेल्को, जमशेदपुर के द्वारा बारीनगर स्थित साबरी चौक पर हजरत मोहम्मद के नवासों शहीद-ए-आजम हजरत इमामे हसन-व-हुसैन की याद में रस्में चहल्लुम शरीफ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी अकीदत एवं एहतेहराम के साथ बुधवार को अदा की गयी। यह कार्यक्रम 10:00 बजे से शुरु हुआ. दोपहर में फतेहा खानी और 4:00 बजे से लंगर-ए-आम की गय. आखिर में दरूद-व-सलाम का नजराना और इजतेमाई दुआ-ए-खैर पेश किया गया। खलीफा आलमताज़ द्वारा कर्यक्रम का संचालन किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बस्ती से अकीदतमंद बारी बारी से आते गए और इमामबाड़ा पे अकीदत के फूल चढ़ाये गए। घर घर लंगर बांटा गया। कर्यक्रम में अधिवक्ता गुड्डू हैदर, सोनी, आमिर हसन, सहिम अख्तर, जुम्मन, मो आज़ाद, इममामूल हक, सैयद नासिर, मो नसीम, मो मुमताज, मो हलीम, मीर नासिर आदि स्थानीय लोग बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version