- छुट्टी के अगले दिन ओपीडी में उमड़ा दो दिन का मरीज भार, अस्पताल प्रबंधन परेशान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार को एमजीएम अस्पताल में मरीजों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. रजिस्ट्रेशन हॉल से लेकर इमरजेंसी काउंटर तक लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह 11:30 बजे तक 600 से अधिक मरीजों की पर्ची बन चुकी थी. रविवार को ओपीडी बंद होने के चलते सोमवार को एक साथ दो दिन के मरीज पहुंचे, जिससे हालात बिगड़ गए. मरीजों को रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डोबो में सड़क हादसे में घायल हुए जुनैद की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत
ओपीडी बंद का दिखा असर, सोमवार को दोगुनी संख्या में पहुंचे मरीज
इमरजेंसी सेवा में कार्यरत चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अस्पताल प्रबंधन को भीड़ संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मरीजों और उनके परिजनों ने धीमी प्रक्रिया और अव्यवस्थित व्यवस्था पर नाराजगी जताई. नागरिकों ने मांग की कि छुट्टी के बाद के दिन अतिरिक्त काउंटर और स्टाफ की व्यवस्था की जाए.