आईएससीयूएफ का दो दिवसीय सेमिनार 5 और 6 अक्टूबर को
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विभूति मंच पर आगामी पांच और छः अक्तूबर को इंडियन सोसाइटी फॉर कल्चरल कॉऑपरेशन एंड फ्रेंडशिप की ओर से “संविधान के तहत संस्कृति का संरक्षण” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। इसमें झारखण्ड के अलावा उत्तर पूर्वी भारत के बुद्धिजीवियों और शांति प्रेमी, संस्कृति प्रेमी जुटेंगे।
विभिन्न सत्रों में ऐतिहासिक और समकालीन परिदृष्य में संस्कृति के क्षरण, समाज में सौहार्द और शांति की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। संविधान में संस्कृति की रक्षा और विकास के लिए दिए गए प्रावधानों पर बातचीत होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
संयुक्त नाट्य कला केंद्र के अध्यक्ष सुशांत सीट ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट अब्दुल कलाम रशीदी कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के महासचिव विजय कुमार पनिहारी और सचिव अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
सभी कार्यक्रमों का संचालन बिभूति स्मृति संसद के सदस्य सुशांत शिट, सत्यजीत शिट, धनजॉय मांझी, मृणाल कांति बिस्वास, अमलान राय, शेखर मल्लिक तथा ज्योति मल्लिक करेंगे।