जमशेदपुर.
कदमा शास्त्री नगर में एक पागल कुत्ते ने सांड के जबड़े को काट लिया. इसके अलावा क्षेत्र के कई बच्चों को भी कुत्ते ने काटा है. इसकी जानकारी मिलने पर जन सेवा संघ ट्रस्ट के रेस्क्यू टीम ने सांड को बांधकर इसका इलाज किया और एंटी रेबीज का वैक्सीन दिया, साथ ही पेन किलर दिया. वही टीम सांड पर नजर बनाए रखे हैं, ताकि सांड पर रेबीज इंजेक्शन की बीमारी ना फैले. आपको बता दें कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना साकची बाजार के शीतला मंदिर के पास की थी, जिसमें सांड रेबीज बीमारी से ग्रसित था और उसने दो लोगों को पटक पटक कर मार दिया था. अगर सही समय पर टीम पहुंचकर रेबीज इंजेक्शन नहीं देती तो शायद सांड पागल हो जाता और कई लोगों की जान ले सकता था. रेस्क्यू टीम के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल सांड का ईलाज चल रहा है.