• चैता गायकी के माध्यम से बिहारियों की संस्कृति को पुनर्जीवित करने की पहल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

24 मार्च 2025 को बर्मामाइंस टीआरएफ मैदान में जमशेदपुर बुद्धिजीवी मंच द्वारा एक शानदार महा चैता मुकाबला आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मशहूर लोक गायक कमलवाश कुंवर और मगही स्टार सुदर्शन यादव ने अपनी चैता गायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक चिंटू सिंह राजपूत ने बताया कि जमशेदपुर में बिहारियों की संस्कृति, विशेषकर चैता गायकी, लगभग गायब हो गई थी, और अब संस्था के अध्यक्ष बाबू वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में इसे पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सड़क दुर्घटनाओं पर भाजपा नेता अंकित आनंद का सवाल, ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दुपहिया तक सीमित क्यों?

बिहारियों की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, शिवशंकर सिंह, अध्यक्ष बाबू वीरेंद्र सिंह और चिंटू सिंह राजपूत उपस्थित थे. इस कार्यक्रम ने जमशेदपुर में चैता गायकी को एक नई दिशा दी और दर्शकों को बिहार की सांस्कृतिक धरोहर से पुनः परिचित कराया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version