फतेह लाइव, रिपोर्टर











सीपी कबीर क्लब टुईलाडूंगरी महिला समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकी साहू ने की, और शुरुआत कबीर जी की आरती से की गई. इस अवसर पर महिला समिति के सभी सदस्याओं को सम्मानित किया गया. यह दिन सिर्फ एक साधारण दिन नहीं था, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक अहम कदम था. देवकी साहू ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में अपनी मेहनत और कार्यों से खुद को साबित करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : क्रीड़ाबिद पार्थ सारथी चटर्जी बने बंगीय उत्सव समिति के चेयरमैन
समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता और लकी ड्रॉ का आयोजन, महिलाएं बनीं विजेता
समारोह में खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनमें बम ब्लास्ट, पासिंग बॉल और चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं. बम ब्लास्ट में 1st स्थान पर मैना देवी, 2nd स्थान पर हर्षा साहू और 3rd स्थान पर देवकी साहू रही. पासिंग बॉल प्रतियोगिता में 1st स्थान पर जयश्री, 2nd पर ओमलता साहू और 3rd पर सोनी साहू को पुरस्कार मिला. चेयर रेस में 1st स्थान पर हेमा, 2nd पर सरस्वती और 3rd पर पुष्पा D को सम्मानित किया गया. लकी ड्रॉ में देवकी साहू को भाग्यशाली विजेता घोषित किया गया. इस कार्यक्रम में नीतू साहू, हेमा साहू, मंजू साहू, जमुना देवी, अनीता साहू, पुष्पा K, जुगबती देवी, मंजू ठाकुर समेत कई महिलाएं शामिल थीं.