• जल संकट के बीच नगर निगम प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे नागरिक इस चिलचिलाती गर्मी में काफी परेशान हैं. इस समस्या के समाधान के लिए माले नेता राजेश सिन्हा ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल संकट का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा. श्री सिन्हा ने कहा कि वार्ड 15 में लोग इस स्थिति में आ गए हैं कि उन्हें उसरी नदी का चूना खोदकर पानी पीना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि यह समस्या शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लगातार बनी हुई है. नगर निगम के 36 वार्डों में से सिर्फ 30 वार्डों में पानी की सुविधा है, जबकि शेष वार्डों में सुबह-शाम पानी का संकट रहता है.

इसे भी पढ़ें : Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा: विराट कोहली की सफलता की कहानी

माले नेता ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

राजेश सिन्हा ने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा समय पर बिल तो जारी कर दिए जाते हैं, लेकिन पानी की सुविधा नहीं मिल पाती. इसके अलावा, जिन वार्डों में जमीन के अंदर नल तो लगाए गए हैं, लेकिन पानी नहीं आता, उनकी भी जांच कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. नगर निगम प्रशासन के उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक ने इस मुद्दे पर कहा कि सभी मांगों पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही रांची में इस पर एक बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के सभी वार्डों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर माले नेता के साथ मोहनदास, मोतीदास, रुधो दास, सुनील दास, सुखदेव दास, अर्जुन दास और अन्य मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version