बड़ी संख्या में शिविर में भाग लेकर गुरमत ज्ञान अर्जित करें जमशेदपुर के नौनिहाल : भगवान सिंह
फ़तेह लाइव,डेस्क
आगामी 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मानगो गुरुद्वारा में सात दिवसीय सिखों के लिए गुरमीत सिख्या कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत गुरुवार को कोलकाता से आए सिख फोरम के प्रतिनिधिमंडल मानगो गुरुद्वारा और सीजीपीसी का दौरा किया।
कोलकाता की धार्मिक संस्था सिख फोरम एंड सिख वेलफेयर एसोसिएशन और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले गुरमत सिख्या कैंप (गुरमत शिक्षा शिविर) में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के अपील की गई है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : चुनाव संयोजक और सह संयोजक का सहयोग करेंगे सीजीपीसी के मनोनीत प्रतिनिधि: निशान सिंह
गुरुवार को सीजीपीसी कार्यालय में प्रधान भगवान सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह, मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, चंचल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, सुखवंत सिंह सुखू, जगजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, हरविंदर सिंह, संतोख सिंह, मनदीप सिंह, कश्मीर सिंह के साथ बैठक कर फोरम के सदस्यों गुरशरण सिंह, गुरमीत सिंह, वरिंदर सिंह, सुखवंत सिंह, गुरचरण सिंह, हरपाल सिंह, गंगा सिंह, राजिंदर सिंह, जगजीत सिंह और जसविंदर सिंह ने गुरमत सिख्या कैंप आयोजन संबधित पत्र सीजीपीसी को सौंपा।
सिख्या कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि आगामी 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोलकाता की धार्मिक संस्था सिख फोरम एंड सिख वेलफेयर एसोसिएशन और श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वाधान में गुरमत सिख्या कैंप (गुरमत शिक्षा शिविर) आयोजित किया जा रहा जहाँ पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों से बच्चों के शामिल होने के सम्भावना है। सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर के बच्चों को आह्वान किया है कि शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरमत ज्ञान अवश्य अर्जित कर अपने जीवन और शिविर को सफल बनायें। फोरम के गुरशरण सिंह ने कहा उन्हें आशा है कि शिविर में झारखण्ड, ओडिशा और बंगाल से करीब 250 बच्चे शामिल होंगे।