फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद जिला विद्युत साउंड और डीजे डेकोरेटर संघ सिंदरी शाखा का वार्षिक अधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र से चुनाव पदाधिकारी के समक्ष पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। अध्यक्ष पद के लिए मनीष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष देव महतो, और सचिव वरुण उपाध्याय को चुना गया।
इस अवसर पर बलियापुर शाखा के पदाधिकारी इसाक अंसारी, राहुल कुंभकार, मुकुंद, शाखा से मनोहर आलम, संतोष रवानी, महोदा शाखा से बैजनाथ महतो, तेल माचो शाखा से नारायण मास्टर, जितेंद्र रवानी, और बरबट्टा शाखा से विश्वनाथ रक्षित धीरेंजी भी उपस्थित रहे। केंद्रीय शाखा से केंद्रीय अध्यक्ष महादेव मंडल, महासचिव शिवकुमार बनर्जी, उपाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद, और अमित अग्रवाल समर सरकार भी इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए।