फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले एक माह से चुनाव प्रक्रिया आरंभ कराने को लेकर वर्तमान प्रधान निशान सिंह से संगत मिलकर पत्राचार कर रही है.
सोमवार को प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में एक सिख संगत का जत्था सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह से मिला. उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि साकची गुरुद्वारा कमेटी का कार्यकाल 31 मार्च तक का है. बैसाखी के दिन नए प्रधान की घोषणा होती है। ऐसे में साकची कमेटी को भंग कर चुनाव की प्रकिया आरंभ कराई जाए.
नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार हो. प्रधान भगवान सिंह ने संगत की बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक यदि चुनाव प्रक्रिया स्थानीय कमेटी द्वारा शुरु नहीं की जाती है, तो वे अपने अधिकार के तहत साकची गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव कराएंगे. किसी भी हालत में दबंगता पूर्वक प्रधान नहीं बनाया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में हरविंदर सिंह मंटू, सतबीर सिंह गोल्डू, हरदयाल सिंह, अजीत सिंह गंभीर, जोगिंदर सिंह जोगी, रॉकी सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.