फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के सभागार में विश्वकवि रविन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सचिव गवर्निंग बॉडी सतीश सिंह, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलन भी किया.
कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर ने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है, क्यूंकि आज रविन्द्र नाथ टैगोर के साथ साथ स्वामी चिन्मयानंद की भी जयंती है. रविन्द्रनाथ के नाम से पूरे विश्व में भारत जाना जाता है, इसलिए उन्हें विश्व गुरु कहते हैं. प्रतिदिन हमें ऐसे महापुरुषों के पद चिन्ह पर चलने की कोशिश करनी चाहिए.
इस अवसर पर गीतांजलि के मौलिक लिखावट में पीपीटी दिखाया गया और इन गीतों पर सुमेधा ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. पामेला घोष दत्ता ने एक नाटक के माध्यम से शांति निकेतन के इतिहास को बताया और आज वर्तमान में उसकी गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला. अमृता चौधरी, अंजली गणेशन तथा पामेला घोष दत्ता ने बांग्ला गीतों को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में बी.एड के छात्रों ने बहुत उत्साह से भाग लिया. अर्पिता, सुमेधा, शुभांगी, निस्तला शैलजा, अश्रीता, निकीता, मणिमाला, अंतरा, दिया, नेहा, मामुनी, आकांक्षा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अंकुर ने तकनीकी सहयोग दिया. राणा सूर्या ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाया. लक्ष्मीकांत एवं अंकिता ने बहुत सुन्दर मंच सज्जा किया.
यह कार्यक्रम सुदीप प्रमाणिक द्वारा यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट किया गया. कार्यक्रम का संचालन नीतिश और शांभवी ने किया. प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों, शिक्षिकाओं एवं कॉलेज के सभी कर्मचारियों को बधाई दी.