• मारवाड़ी महिलाओं ने गोबर से बने बड़कुला से की पूजा, प्रह्लाद की जयकारे के साथ हुआ होलिका दहन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जुगसलाई के नया बाजार में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने होलिका दहन से पहले सुबह पूजा का आयोजन किया. इस विशेष पूजा में नयी दुल्हनें और समाज की अन्य महिलाएं शामिल हुईं. मारवाड़ी समाज में गोबर से बने बड़कुला की पूजा की जाती है और इस दिन खास तौर पर नवविवाहिताएं ठंडी अग्नि की पूजा करती हैं. पूजा के दौरान, वे अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना करती हैं. मशहूर मंगल पाठ वाचक और भजन गायिका सुनीता भारद्वाज ने कहा कि होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, आबकारी और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

मारवाड़ी समाज के दंपत्ति राजस्थानी पहनावा में होलिका दहन स्थल पहुंचे और पूजा की थाल, गोबर के बने ढाल और गेहूं की बाली लेकर पूजा में भाग लिया. आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि प्रज्वलित करने के बाद, श्रद्धालु बुराई पर अच्छाई की जयकारे लगाते हैं. महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और पुत्र की सलामती के लिए पूजा करती हैं. पूजा का यह धार्मिक आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को प्रगाढ़ बनाता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version