फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने जिला 3250 स्तरीय टीबी जागरूकता और रोकथाम सेमिनार ‘इंडिया सेंस टीबी‘ का सफल आयोजन किया. इस कार्यक्रम में रोटरी जिला गवर्नर (3250) रोटेरियन बिपिन चाचान और फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बिश्बपुर स्थित होटल अल्कोर में आयोजित इस सेमिनार में 20 रोटरी क्लबों के 120 से अधिक सदस्य, चिकित्सा विशेषज्ञ और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने सभी का स्वागत किया, वहीं जिला सह अध्यक्ष (टीबी जागरूकता) डॉ. तमाल देब ने सेमिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
मुंबई से आए पीपीजी डॉ. बालकृष्ण इनामदार ने रोटरी की टीबी उन्मूलन में भूमिका पर बात की, जबकि प्रो. डॉ. नारायण मिश्रा ने टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के सरल तरीकों पर जोर दिया. कार्यक्रम में एक नाटक ‘रिटर्न्स फ्रॉम डूम‘ का मंचन भी हुआ, जिसने टीबी की पहचान और उपचार के महत्व को प्रदर्शित किया. सेमिनार का समापन रोटरी फाउंडेशन सम्मान समारोह और रोटेरियन मनीष जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. अंत में, रोटरी दिवस पर सभी क्लबों ने एकता और सेवा के संकल्प को व्यक्त करते हुए प्रतीकात्मक केक काटा. यह सेमिनार टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.