जमशेदपुर.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बिजली की समस्याओं से जनता को कैसे सुकून मिले ओर बेहतर बिजली की आपूर्ति कैसे हो सके. इसको लेकर शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जीएम से मुलाकात की और समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उसका समाधान करने का निर्देश दिया. विधायक ने जीएम को अवगत कराया कि भूमिज टोला गदड़ा में उनके अनुशंशा पर पिछले महीने 63 केवी ट्रांसफार्मर लगा था पर अभी तक उसका कनेक्शन नहीं किया गया जिसे जल्द से जल्द करवाया जाए,भूमिज टोला गदड़ा में जर्जर बिजली की तारों को जल्द बदला जाए, घाघराबेड़ा ड्राइवर कॉलोनी में क्षमता से ज्यादा उपभोक्ता के कारण ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या हमेशा बनी रहती है. इसको देखते हुए ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाया जाए. गांधीनगर गदरा के खंभों में केबल का वायर नहीं लगाया गया है. इसको भी जल्द पूरा किया जाए. विधायक ने जीएम से पूरे जुगसलाई विधानसभा में गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति की समस्या का तत्काल समाधान कराने को कहा और जिन क्षेत्रों में कटआउट की समस्या आ रही है. उन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को बदल कर लोड बढ़ाया जाए. मौके पर मुकेश शर्मा, रजत प्रसाद, रंजन पांडे आदि भी उपस्थित थे.