फतेह लाइव रिपोर्टर
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है. टेस्ट के चौथे दिन रविवार को भारतीय गेंदबाजों ने 173 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे. नाथ लायन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. दोनों नाबाद हैं. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए और कप्तान पैट कमिंस ने 41 रन की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह ने 4 और मो. सिराज ने 3 विकेट लिए. फील्डिंग में भारतीय टीम ने गलतियां कीं. यशस्वी जायसवाल ने 3 कैच छोड़े. 5वें दिन इंडिया के सामने दो चुनौतियां आने वाली है. पहला नाथन लायन और बोलैंड की आखिरी जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना और दूसरा 98 ओवर का खेल होना है. जीत के लिए इंडिया को 300 प्लस का बड़ा टोटल चेज करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : तरूण हुरिया ने संभाला चक्रधरपुर मंडल के प्रबंधक का कार्यभार