फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शनिवार अपराह्न करीब चार बजे राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेन लगभग एक घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही.
सूचना मिलते ही टाटानगर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, हालांकि उसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आदित्यपुर स्टेशन पर बिना रुके गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. घटना के एक घंटे बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है.