फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला खनन कार्यालय की टीम ने कोवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी की और अवैध रूप से पत्थर बोल्डर खनिज का परिवहन करते हुए दो हाईवा जब्त किए. जब इन वाहनों से खनिज का वैध कागजात मांगा गया, तो चालक इन्हें प्रस्तुत नहीं कर सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार के प्रयास से कैंसर पीड़ित का हो सकेगा इलाज

जब्त किए गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः JH05CB-1035 और JH05CM-1284 हैं. इन दोनों वाहनों को कोवाली थाना में सुपुर्द करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. खनिज विभाग का यह अभियान जारी रहेगा ताकि अवैध खनिज परिवहन पर रोक लगाई जा सके और कड़ी कार्रवाई की जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version