मंत्री ने हरि कीर्तन की महत्ता और समाज में शांति के लिए दी प्रेरणा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बड़ाजुड़ी गांव में आयोजित दो दिवसीय हरि कीर्तन समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने विशेष रूप से भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति और कीर्तन दल के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से समाज में सुख, समृद्धि और शांति का वातावरण बनता है. उन्होंने बताया कि कीर्तन से न केवल संस्कृति का विकास होता है, बल्कि यह जीवन के हर पहलू में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक है.

इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पंचायत समिति सदस्य छाया रानी साहू, ललित कृष्ण भगत, हर वल्लभ भगत, मनो सामंत और काली पद गोराई सहित अनेक स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी ने एकजुट होकर इस आयोजन का समर्थन किया और इसे समाज में सामूहिकता और एकता का प्रतीक बताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version