कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में घायल प्रकाश मानकी की मौत, मंत्री ने दिया मदद का भरोसा


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के भादुवा पंचायत अंतर्गत छोटा जमुना गांव के 22 वर्षीय युवा प्रकाश मानकी की कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रकाश मानकी कर्नाटक के कुंदन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मजदूरी का काम करता था. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्रकाश को कर्नाटक के गौरीबिदानूर मदनाहली के एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के पिता शशि मानकी जो घाटशिला में मजदूरी करते हैं, ने अपनी कठिन आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए शिक्षा मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन से मदद की गुहार लगाई.
मंत्री रामदास सोरेन ने शशि मानकी को आश्वासन दिया कि उनके सुपुत्र प्रकाश मानकी के शव को कर्नाटक से घाटशिला लाने की पूरी प्रक्रिया का ध्यान रखा जाएगा. मंत्री ने इस कठिन समय में परिवार को सहयोग देने का वादा किया. शशि मानकी और उनके परिवार को इस संकट के समय में सरकार से उम्मीद है कि उनके बेटे का शव जल्द ही घर लाया जाएगा.