फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन और उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को लगभग 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में सबसे प्रमुख योजना मुसाबनी प्रखंड के धोबनी पंचायत में 250 करोड़ की इंजीनियरिंग कॉलेज 40 करोड़ की डिग्री कॉलेज के साथ-साथ 50 करोड़ के छोटी विकास योजनाएं शामिल है.
फूल डूंगरी में हाईवे से सटे एक स्थान पर शिलान्यास का बोर्ड लगाकर उस पर पट्टी को हटाकर योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू, सत्यनारायण पुष्टि, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, झारखंड युवा मोर्चा के प्रकाश टुडू, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, काली पदो गोराई, कान्हू सामंत के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा की प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार शुरू से ही पूरे प्रदेश में विकास योजनाओं का जाल बिछा रही है.