बाहा पर्व पर मंत्री रामदास सोरेन ने आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की सराहना की
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के बड़ाजूडी पंचायत अंतर्गत नूतनडीह ग्राम में बाहा पर्व के अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने पूजा स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की. मंत्री रामदास सोरेन ने इस अवसर पर सभी आदिवासी समुदाय को शुभकामनाएं दी और बाहा पर्व की महत्व को बताया. उन्होंने इस पर्व के माध्यम से आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इस आयोजन में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, माझी बाबा रायसेन सोरेन, नायके बाबा राजेश सोरेन, सचिव जयपाल टुडू, काजल डॉन, सोनाराम सोरेन, मोहम्मद जलील, सुशील मार्डी, अमर सिंह पूर्ती, प्रकाश टुडू, सुनील कुमार मुर्मू, प्रकाश निषाद, सुनील सामाड, मनोज रवानी, राजा सिंह, अंकुर कावरी, अम्लान राय, दुर्गा सोरेन, सुरेश हांसदा, सीताराम मार्डी, इंद्रजीत हो और ग्राम के दिशा निदेशक जोगेश टुडू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.